VD से MD की शिकायत करने पहुँचे युवा मोर्चा को मिली फटकार!
नर्मदापुरम।एक जमाने में कैड़र बेस पार्टी मानी जाने वाली भारतीय जनता पार्टी में इन दिनो बड़े बदलाव दिखाई दे रहे है।पहले पार्टी में अनुशासनहीनता करने वालों को बख़्शा नहीं जाता था परंतु वर्तमान में पार्टी पाधिकारियो की पिटाई करने वालों की शिकायत तक नहीं सुनी जा रही है।ताज़ा मामला इटारसी युवा मोर्चा अध्यक्ष की पिटाई से जुड़ा है।इस प्रकरण में युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष पद पर अभिषेक निर्मल की नियुक्ति हुई थी।अभिषेक को पार्टी के ही कुलदीप रघुवंशी ने स्वागत के बहाने बुला कर साथियों के साथ मिल कर बेल्ट-जुतो से पिट दिया था।अभिषेक के साथ हुई इस घटना के बाद भाजपा ज़िला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने उसकी नियुक्ति पर रोक लगा दी थी।माधव के इस फ़ैसले से ज़िले भर के कार्यकर्ताओं में भारी विरोध हो रहा था।कार्यकर्ताओं का कहना था कि वह पिटा भी है और उसे हटाया भी गया है।यह न्याय संगत नहीं है।इस फ़ैसले के विरोध में युवा मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल ज़िला अध्यक्ष दीपक महाला के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा से ज़िला अध्यक्ष माधव दास की शिकायत करने भोपाल पहुँचा था।परंतु इस प्रतिनिधि मंडल को पहले तो क़रीब दो घंटे इंतज़ार कराया गया।फिर शिकायत सुनने के बाद अध्यक्ष शर्मा की जम कर फटकार सुनने को भी मिली है।सूत्रों की माने तो शर्मा ने दो टूक कह दिया की राजनीति न करें अपना अपना दायित्व सम्भाले।हमें किस प्रकरण में क्या करना है यह हमें न सिखाएँ।तुम लोग किसकी बातों में यंहा आए हो मैं सब जानता हूँ।
VD की डाँट सुन कर युवा मोर्चा ज़िला अध्यक्ष दीपक सहित सभी शिकायत कर्ता बगले झांकने लगे।वही सूत्र बताते है की इस मुलाक़ात की फ़ोटो वीडियो लेने वाले कार्यकर्ता को भी लताड़ लगाते हुए प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने वीडियो-फ़ोटो डिलीट करवा दिए।इसके बाद से युवा मोर्चा ज़िला अध्यक्ष ने मीडियाकर्मियों के फ़ोन उठाना बंद कर दिया है।गौरतलब है की इसके पहले भी कई वरिष्ठ नेता MD की शिकायत VD से कर चुके है।परंतु VD कोई भी एक्शन माधव के ख़िलाफ़ लेने के मूड में नहीं दिखाई देते है।
Leave a Comment