हंगामे के बीच बजट पर सामान्य चर्चा समाप्त
हंगामे के बीच बजट पर सामान्य चर्चा समाप्त
मध्य प्रदेश के वर्ष 2023-24 के बजट पर सामान्य चर्चा के उत्तर में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने इसे अमृतकाल का बजट बताया। उन्होंने कहा कि आने वाले 25 साल तक अमृतकाल का बजट पेश करेंगे। पिछले तीन दिन से बजट पर चल रही सामान्य चर्चा बुधवार को सदन में गहमागहमी के बीच समाप्त हुई। वित्त मंत्री के बजट पर वक्तव्य के दौरान सदन में पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई।
देवड़ा ने बजट को सर्वस्पर्शी और प्रदेश को आगे बढ़ाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि बजट के लिए आमजन से सुझाव लिए गए। इस पर पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत ने कहा कि केवल दो ऐसे सुझाव बता दें जिसके अनुरूप बजट बनाया गया।इस बीच सदन में जमकर हंगामा हुआ।
Leave a Comment