बजट सत्र की शेष अवधि के लिए जीतू पटवारी निलंबित
बजट सत्र की शेष अवधि के लिए जीतू पटवारी निलंबित
विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने गुजराम के जू में बाघ, घडियाल आदि भेजने और बदलमे में चिड़िया, छिपकली व बंदर लेने की बात कही। इस पर हंगामा हुआ।
तीन बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। संसदीय कार्यमंत्री डा.नरोेत्तम मिश्रा ने पटवारी को निलंबित करने का प्रस्ताव रखा। इस पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने उन्हें बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया। कांग्रेस विधायक दल नेे इस कार्यवाही का विरोध किया। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने इसे लोकतंत्र के विरुद्ध बताया।
पटवारी ने चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार ने गुजरात को इंदौर जू से छह बाघ, पांच शेर, आठ घड़ियाल, दो लोमड़ी दिए हैं। इसके बदले में तोते, चिड़िया, छिपकलियां और बंदर मिले हैं। क्या यह न्यायोचित है।
Leave a Comment