खरगोन मे यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी
शुक्रवार शाम को भगवानपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम धुलकोट में कुंडिया नाले के पास एक तेज गति से आ रही यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घायलों को एंबुलेंस की मदद से भगवानपुरा के शासकीय अस्पताल भेजा गया। बता दें कि यात्रा बस क्रमांक एमपी 10पी 0701 सेंधवा से खरगोन की ओर जा रही थी।
धूलकोट और काबरी के बीच कुंडिया नाले के पास बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस में करीब 15 से 20 लोग सवार थे। जिसमें से सात लोगों को चोट आई। इन्हें 108 एम्बुलेंस की सहायता से भगवानपुरा के अस्पताल ले जाया गया।
धूलकोट और काबरी के बीच कुंडिया नाले के पास बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस में करीब 15 से 20 लोग सवार थे। जिसमें से सात लोगों को चोट आई। इन्हें 108 एम्बुलेंस की सहायता से भगवानपुरा के अस्पताल ले जाया गया।
कुछ लोगों को हल्की चोट भी लगी है। एक घायल व्यक्ति के सीधे हाथ में चोट अधिक लगने से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। बस तेज गति से चल रही थी, जिस कारण यह हादसा हुआ है। फिलहाल कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है।
Leave a Comment