ट्रेफ़िक में फँसी स्कूल बस तो बच्चे करने लगे डांस!
भोपाल।सोशल मीडिया पर बच्चों के डांस करने का वीडियो बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है।वीडियो में बारात रोड से गुजर रही है।जिसमें DJ की धुन पर गाने बज रहे है।इस बारात के कारण स्कूल की बस ट्रेफ़िक में फँस गई थी।फिर क्या बच्चे स्कूल बस में बैठे बच्चों ने भी शादी का जम कर आनंद लिया।वीडियो में स्कूली बच्चे पतली कमरिया पर नाचते दिखाई दे रहे है।
Leave a Comment