ताइवान के समुद्र में 5.3 तीव्रता का भूकंप

 ताइवान के समुद्र में 5.3 तीव्रता का भूकंप

देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में भूकंप का क्रम जारी है। ताजा खबर ताइवान से है। द्वीप के मौसम ब्यूरो ने कहा कि मंगलवार को ताइवान के पूर्वी तट पर 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का झटका इतना तीव्र था कि राजधानी ताइपे में इमारतें भी थोड़ी देर के लिए हिल लगीं।


अच्छी बात यह है कि अब तक किसी तरह के जान-मान के नुकसान की खबर नहीं है। मौसम ब्यूरो ने कहा कि भूकंप का केंद्र 7.2 किमी (4.5 मील) की गहराई के साथ हुलिएन के कम आबादी वाले पूर्वी काउंटी में था। ताइवान दो टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन के पास स्थित है और यही कारण है कि यह भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है।

No comments

Powered by Blogger.