सोनम कपूर ने पहली बार दिखाया अपने बेटे वायु का चेहरा
सोनम कपूर ने पहली बार दिखाया अपने बेटे वायु का चेहरा
बाॅलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने पिछले साल अगस्त में अपने बेटे वायु कपूर आहूजा को जन्म दिया था। तब से लेकर अब तक सोनम ने अपने बेटे की एक भी फोटो शेयर नहीं की है, जिसमें उनके बेटे का चेहरा दिखाई दे रहा हो। अब पहली बार सोनम ने अपने बेटे की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन फोटो-वीडियोज में बेटे वायु का चेहरा छुपाया नहीं गया है। दरअसल आज सोनम कपूर का बेटा छह महीने का हो गया है। इसी खुशी में एक्ट्रेस ने अपने लाडले के साथ एक फोटो और वीडियो शेयर किया है। इन चीजों को शेयर करने के साथ ही उन्होंने एक स्पेशल कैप्शन भी लिखा है।
सोनम कपूर के बेटे वायु की ये लेटेस्ट फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। सोनम ने ये फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वे पीले रंग का एक को-ऑर्ड सेट पहनकर बैठी हैं। सोनम की गोद में उनका बेटा वायु भी बैठा हुआ है और अपने खिलौने से खेल रहा है। सोनम वायु को लेकर जमीन पर बैठी हुई हैं और ऐसा लग रहा है कि ये फोटो उस खास नर्सरी की है, जो एक्ट्रेस ने अपने बेटे के लिए बनवाई है।
Leave a Comment