विकास यात्रा के बीच विद्युत मंडल का कटौती शेड्यूल जारी,लोगों ने कहा इन गाँव में भाजपा न ले जाए विकास यात्रा!
पिपरिया।एक ओर ज़िला प्रशासन एवं भारतीय जनता पार्टी विकास यात्रा को सफल बनाने के लिए अपना पूरा ज़ोर लगा रही है तो वही दूसरी ओर विधुत मंडल इन दोनो के प्रयासों पर पानी फेरने में लगी है।पिपरिया विद्युत मंडल आए दिन ग्रामीण इलाक़ों में लाइन मेंटेनेंस के नाम पर घंटो बिजली काट रही है।मंडल सूचना पत्र जारी कर देती है।मंडल ने 7 फ़रवरी को बनखेड़ी के कई ग्रामों में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक लाइट कटौती करेगी।इसमें पुराने उमरधा फ़ीड़र,न्यू उमरधा फ़ीड़र,मछेरा फ़ीडर शामिल है।मंडल की इस कटौती अभियान को ले कर यूज़र्स सोशल मीडिया पर भाजपा की विकास यात्रा को निशाना बना रहे है।कांग्रेसी भी सोशल मीडिया पर भाजपा के विषय में लिख रहे है की इस तारीख़ में इन गाँवो में विकास यात्रा ले कर ना जाए क्योंकि जब लाइट ही नहीं रहेगी तो विकास कैसे बता पाओगे।
Leave a Comment