थाने में सुरक्षित रखाए बोर्ड के पेपर
पिपरिया।1 मार्च से मध्य प्रदेश में बोर्ड की कक्षा 10 वी एवं 12 वी के पेपर शुरू होने वाले है।इन पेपरों को सुरक्षित रखना शिक्षा विभाग के लिए बड़ी टेडी खीर साबित होता है।इसके चलते ही शुक्रवार देर शाम शिक्षा विभाग में पदस्थ स्टाफ़ ने ज़िला मुख्यालय से लाए गए इन पेपरों को मंगलवारा थाने में सुरक्षित रखवाया।थाना प्रभारी उमेश तिवारी ने बताया की बोर्ड के पेपर थाने में रखवाए गए है।शिक्षा विभाग इन प्रशन पत्रों को समय समय पर निकाल कर परीक्षा केंद्रो तक पहुँचाएगा।
-पुलिस सुरक्षा में आए पेपर-
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ स्कूल बस में जो पेपर आए थे।उस बस में पुलिस जवान भी सवार थे।शिक्षा विभाग का कहना है की पिपरिया ब्लाक के सभी निजी एवं सरकारी स्कूल के बोर्ड पेपर आ चुके है।
Leave a Comment