मोटर साइकिल पर शव ले जाने का मामला,अस्पताल प्रबंधन पर कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष ने लगाए गंभीर आरोप!



पिपरिया।आदिवासी युवक का शव मोटर साइकिल पर ले जाने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है।रविवार को कुर्सीखापा ग्राम पहुँचे कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष पुष्पराज पटेल ने पीड़ित आदिवासी परिवार से मुलाक़ात की।इस दौरान ज़िला अध्यक्ष ने पिपरिया के सरकारी अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए ज़िला कलेक्टर से कड़ी कार्यवाही करने की माँग की है।पटेल ने कहा कि आदिवासी परिवार ने अपने भाई के शव को ले जाने के लिए अस्पताल प्रबंधन से वाहन की माँग की थी परंतु इनको वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया इसके चलते परिजनों को क़रीब 15 किलो मीटर मोटर साइकिल पर शव गाँव लाना पड़ा।इसकी जाँच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए।

No comments

Powered by Blogger.