216 खिलाड़ियों के बीच आज से मलखंब स्पर्धा
खेलो इंडिया यूथ गेम्स की राष्ट्रीय मलखंब स्पर्धा सोमवार से 23 राज्य के 216 खिलाड़ियों के बीच प्रारंभ होगी। शुभारंभ सुबह 9.30 बजे माधव सेवा न्याय परिसर में होगा। स्पर्धा रोप, रोल और हेंगिंग इवेंट में होगी। मध्यप्रदेश की टीम में 12 खिलाड़ी है, जिनके नाम बालक वर्ग में उज्जैन के देवेन्द्र पाटीदार, प्रणव कोरी, यतिन कोरी, शाजापुर के कुंदन कछावा, भोपाल के युवराज धाकड़, बालिका वर्ग में उज्जैन की रिद्धि गुप्ता, जेसिका प्रजापति, दिव्यांशी डोंगरे, इशिका बारोलिया, शाजापुर की अनुष्का नायक, खाचरौद की पायल मंडावलिया बताए हैं। इन्हें जीत की उम्मीद है।
पिछले वर्ष पंचकुला, हरिणाया में हुई राष्ट्रीय मलखंब प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की टीम ने सर्वाधिक पांच स्वर्ण पदक झटके थे। इस बार और अधिक पदक जीतने का इरादा है।खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पारदर्शिता नहीं अपनाई जा रही है। स्पर्धा से जुड़े अधिकारी स्पर्धा में प्रतिभागिता कर रही टीम के नाम और खिलाड़ियों की संख्या छुपा रही है।
Leave a Comment