चोट की वजह से बाहर हुए श्रेयर अय्यर

 

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ में चोट की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गये हैं। बीसीसीआई ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बैक इंजरी के चलते श्रेयस अय्यर यह सीरीज नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह पर मध्य प्रदेश के खिलाड़ी रजत पाटीदार को बतौर रिप्लेसमेंट शामिल किया गया है। 18 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज शुरु होनेवाली है। सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाना है। मैच से ठीक एक दिन पहले टीम इंडिया में ये बदलाव किया गया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसकी


जानकारी देते हुए बताया कि श्रेयस अय्यर अब रिहैबिलिटेशन के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) जाएंगे। बीसीसीआई ने अब तक यह नहीं बताया है कि चोट कितनी गंभीर है। ठीक होने में कितना समय लग सकता है या उन्हें चोट कब लगी।अय्यर का बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि श्रेयस ने पिछले एक साल में काफी दमदार प्रदर्शन किया है। सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच 21 जनवरी को रायपुर में, जबकि तीसरा और आखिरी मैच 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाना है। इसके बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज भी खेली जाएगी।

No comments

Powered by Blogger.