छात्रा से प्रभारी प्राचार्य ने की छेड़छाड़,पीड़िता ने बताई आपबीती तो अन्य 7 छात्राओं के साथ भी छेड़छाड़ का हुआ खुलासा
हरदा, (खिरकिया) छीपाबड़ थाना क्षेत्र के चौकड़ी के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में गणित की एक्सट्रा क्लास के दौरान फटी किताब चिपकाने ऊपर कमरे में गई छात्रा के साथ प्रभारी प्राचार्य ने छेड़छाड़ की छात्रा ने आपबीती अपनी सहेलियों को बताई।इसके बाद पता चला कि छीपाबड़ निवासी प्रभारी प्राचार्य शब्बीर पठान ने 7 अन्य छात्राओं से भी छेड़छाड़ की है।पुलिस ने आरोपी प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ भादंवि की धारा 354 व पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया है।छीपाबड़ टीआई सुनील यादव ने बताया कि आरोपी प्रभारी प्राचार्य शब्बीर पठान को मंगलवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।पीड़ित छात्रा ने बताया कि वह 31 दिसंबर को दोपहर 12 बजे गणित की एक्सट्रा क्लास के लिए स्कूल गई थी।उसी दौरान वह उसकी फटी किताब चिपकाने के लिए स्कूल के ऊपर के कमरे में गई थी।तभी प्रभारी प्राचार्य पठान पीछे से आए और कमर पकड़ ली।मैं भागकर नीचे आई।डर की वजह से किसी को वजह से किसी को कुछ नहीं बताया।2 जनवरी को परीक्षा के बाद अपनी सहेलियों को आपबीती बताई। तो उसकी सहेली ने भी बताया कि दो तीन माह पहले उसके साथ भी ऐसी ही घटना हुई थी।इसके बाद पीड़ित छात्रा ने अपने सभी सहेलियों को घटना बताई तो उसमें से करीब 7 छात्राओं ने भी प्रभारी प्राचार्य के द्वारा उनके साथ छेड़छाड़ करने की बात कही पीड़िता ने बताया कि उसकी सभी पीड़ित छात्राओं ने उसे बताया कि डर के कारण हम लोगों ने किसी को कुछ नहीं. बताया। पीड़िता ने परीक्षा के बाद घर जाकर परिजनों को घटना बताई इसके बाद साथी छात्राओं के साथ छीपाबड़ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।इधर, जिला शिक्षा अधिकारी एलएन प्रजापति ने कहा कि उन्हें प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ छीपाबड़ थाने में एफआईआर दर्ज होने जानकारी है।48 घंटे आरोपी जेल में रहता है तो सेवा नियमों के अनुसार निलंबन की कार्रवाई की फाइल आयुक्त को भेजी जाएगी।
Leave a Comment