इटारसी की बजाय भोपाल में होगी भाजपा कार्यसमिति बैठक


भोपाल ।भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 24 जनवरी को भोपाल में होगी।इसके पहले यह बैठक नर्मदापुरम के इटारसी में होने वाली थी।इटारसी में इस बैठक के लिए जगह भी देख ली गई थी।परंतु अब यह बैठक भोपाल में ही आयोजित करने का निर्णय ले लिया गया है।प्रदेश बैठक में राष्ट्रीय कार्यसमिति के निर्देशों के अमल पर मंथन होगा।उसके अलावा पार्टी अपने पुराने कार्यों की समीक्षा भी करेगी। पार्टी का सबसे ज्यादा फोकस खुद का वोट बैंक 50 फीसदी से ऊपर करना और बूथ को मजबूत करना है।आदिवासी वोटों में छह से आठ फीसदी का इजाफा भी अहम मुद्दा है।राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पार्टी के तमाम कद्दावर नेता व केंद्रीय मंत्री शिरकत करेंगे। इस बैठक के जरिए पार्टी आगामी एक साल के लिए अपना रोडमैप तैयार करेगी। यह बैठक इसलिए अहम है।क्योंकि 10 माह बाद ही मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं।चुनाव से पहले पार्टी प्रदेश की आदिवासी बहुल सीटों पर खास फोकस कर रही है।प्रदेश नेतृत्व को आदिवासी मतों पर छह से आठ फीसदी का इजाफा करने का लक्ष्य दिया गया है। आलाकमान का मानना है कि अगर पार्टी ने आदिवासी मतों पर छह फीसदी से ज्यादा का इजाफा कर लिया तो दो तिहाई से ज्यादा आदिवासी बहुल सीटें भाजपा को मिल जाएंगी।उसके अलावा उन सामान्य सीटों पर भी असर पड़ेगा जहां पर आदिवासी मतों की संख्या ज्यादा है। चुनाव से पहले भाजपा का पूरा फोकस 50 फीसदी से ज्यादा वोट शेयर हासिल करने की योजना है।यह काम बूथ को मजबूत किए बिना नहीं हो सकता है।लिहाजा बूथ को मजबूत करने पर भी मंथन और चिंतन होगा।दो दिन पहले भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक भी दिल्ली में हुई थी। दिल्ली बैठक में इस साल होने वाले चुनाव को लेकर कई लक्ष्य दिए गए हैं। उन लक्ष्यों को चुनाव से पहले कैसे हासिल किया जाए।इस पर भी पार्टी नेता कार्यसमिति में गहन चर्चा करेंगे।

No comments

Powered by Blogger.