अजय देवगन की फिल्म भोला का दूसरा टीजर रिलीज हुआ

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म भोला का नया टीजर आ गया है। इस फिल्म में अजय देवगन का विकराल रूर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही फिल्म के कई सार पोस्टर्स रिलीज किए जा चुके हैं। अब इस फिल्म का नया टीजर रिलीज किया गया है। टीजर को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि अजय देवगन की इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। अजय देवगन की कई सारी एक्शन भरपूर फिल्म अब तक आ चुकी हैं, लेकिन भोला फिल्म में बनारस के बैकड्रॉप पर भोलेनाथ के भक्त अजय देवगन का अलग ही अवतार देखने को मिलेगा।



अजय की भोला का दूसरा टीजर रिलीज
टीजर में अजय देवगन का लुक काफी इंटेस लग रहा है। त्रिशूल लिए हुए अजय देवगन फुल ऑन एक्शन मोड में हैं। अजय ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा 'जब एक चट्टान सौ शैतान से टकराएगा। भोला टीजर 2 आउट।' अजय देवगन के इस टीजर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म को लेकर ने काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा 'अजय देवगन मूवीज का रीमेक बना रहे हैं, लेकिन बेहद शानदार तरीके से बना रहे हैं।' वहीं एक और ने लिखा '3 नेशनल अवाॅर्ड जीतने वाले एक्टर अजय देवगन एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म।'

No comments

Powered by Blogger.