पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक

 पूर्व कानून मंत्री और दिग्गज वकील शांति भूषण (Shanti Bhushan) के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है। आपको बता दें कि 97 साल के शांति भूषण ने मंगलवार की शाम 7 बजे दिल्ली में अपने घर पर अंतिम सांस ली। ये काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया और कहा कि कानून के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए शांति भूषण हमेशा याद रखे जाएंगे। उन्होंने हमेशा दबे-कुचले लोगों का साथ दिया और उनके लिए लड़े।


शांति भूषण ने मोरारजी देसाई (Morarji Desai) मंत्रालय में 1977 से 1979 तक भारत के कानून मंत्री के रूप में कार्य किया था।

उन्होंने इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक प्रसिद्ध मामले में राजनारायण का प्रतिनिधित्व किया था, जिसके परिणामस्वरूप 1974 में इंदिरा गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में हटा दिया गया था।

No comments

Powered by Blogger.