टीम इंडिया का सीरीज पर कब्जा
कोलकाता के ईडन गार्डन में चल रहा भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत ने 4 विकेट से जीत लिया है। भारत ने 43 ओवर में 6 विकेट से नुकसान पर जीत के जरुरी 216 रन बना लिए। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 215 रन ही बना सकी। टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और पूरी टीम 39.4 ओवर में 215 के स्कोर पर ढेर हो गई। नुवानिडू फर्नांडो ने श्रीलंका के लिए सर्वाधिक 50 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट लिए। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया तीन वनडे मैचों की इस सीरीज में 2-0 से आगे हो चुकी है और ये सीरीज अपने नाम कर चुकी है |
Leave a Comment