रैकवार बाबू हत्या या आत्म हत्याः-GRP ने नोटिस देकर कहा बुधवार सुबह बयान देने थाने आएँ प्रिंसिपल!




पिपरिया-PG कालेज में पदस्थ रहे पूर्व प्रयोग शाला प्रभारी राजेश रैकवार ने क़रीब 20 दिन पहले ट्रेन के सामने कूद कर आत्म हत्या कर ली थी।आत्म हत्या जैसा कदम उठाने से पहले रैकवार ने पत्रकारो एवं अधिकारियों को कई पन्नो का सुसाइड नोट लिख कर कालेज प्रिंसिपल राजीव माहेश्वरी एवं उनके साथ कालेज में मज़े करने वाली चौकड़ी को जिम्मेदार ठहराया है।परंतु GRP इस मामले की धीमी जाँच कर रही है।घटना के 20 दिन बाद GRP पिपरिया ने PG कालेज प्राचार्य राजीव माहेश्वरी को नोटिस दे कर बुधवार सुबह 10:30 मिनिट पर GRP थाना पिपरिया में बयान देने के लिए बुलाया है।जबकि इस तरह के बयान बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था।परंतु रैकवार के सुसाइड नोट के अनुसार उनकी जान लेने वाले आरोपियों की राजनीतिक पहुँच बहुत होने के कारण पिपरिया GRP इसकी जाँच को काफ़ी धीमा चला रही है।जबकि इस तरह के हाई प्रोफ़ाईल मामलों में होने वाली जाँच काफ़ी युद्ध स्तर पर चलती है।GRP पिपरिया प्रभारी झारीया के अनुसार इस तरह के गंभीर मामले की जाँच ऐसे ही बहुत धीमी चला करती है।गाडरवारा GRP थाना प्रभारी पांडे जी का कहना है की GRP के पास एक ही मामला थोड़े है।जिसकी जाँच में ही पूरा अमला लग जाए।सभी को नोटिस दे कर बारी-बारी से बुलाया जाएगा।रैकवार बाबू के सुसाइड नोट में और भी जिन प्रभावशाली लोगों का ज़िक्र है GRP उन्हें बयान लेने के लिए नहीं बुला रही है।इसके चलते ही रैकवार के बेटे निशांत ने आरोप लगाया है की मेरे पिता ने आत्म हत्या नहीं की बल्कि उनकी हत्या की गई है।निशांत के अनुसार नोट में लिखे आरोपियों के बयान ले कर GRP को कार्यवाही की जानी चाहिए।परंतु GRP मामले को टाल रही है।

No comments

Powered by Blogger.