मेले स्थल पर डॉक्टर की भूमिका में दिखे पुलिस कप्तान!
पंचमढ़ी -इन दिनो सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में महाशिवरात्रि मेला का आयोजन नर्मदापुरम ज़िला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।कोरोना काल के बाद लगने वाले इस मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुँच कर बाबा भोले नाथ के दर्शन कर रहे है।मेले में महाराष्ट्र के श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुँचा करते है।ऐसे में आज चौरागढ़ मंदिर मार्ग पर एक श्रद्धालु की अचानक तबीयत ख़राब हो गई।जिसे मौक़े पर मौजूद पुलिस कप्तान डॉक्टर गुरुकरन सिंह ने सम्भालते हुए प्राथमिक उपचार करवाया।गौरतलब है कि SP सिंह स्वयं MBBS डॉक्टर है जिसके चलते ही वह समय-समय पर अपनी इस डॉक्टर पढ़ाई का लाभ भी आम जनता को पहुँचाया करते है।मौक़े पर मौजूद अन्य श्रद्धालुओं ने बताया की हमने तो पहली बार SP रैंक के पुलिस अधिकारी को डॉक्टर के रूप में भी देखा है।SP साहब ने स्वयं उक्त मरीज़ की नब्ज देख कर उसे स्ट्रेचर पर इलाज के लिए पहुँचाया है।साथ ही बताया कि वह डॉक्टर और SP दोनो का फ़र्ज़ निभाया करते है।
Leave a Comment