सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में 2 दिन क्या करेगी शिवराज कैबिनेट,आइए जाने!




पिपरियाः-26 मार्च एवं 27 मार्च को सूबे की शिवराज सरकार सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में चिंतन शिविर लगाने जा रही है।इस शिविर से निकलने वाले अमृत से ही विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू की जा रही है।सूत्रों की माने तो इन दो दिनो में मुख्यमंत्री एवं उनकी टीम मंत्रियों को एक निर्धारित लक्ष्य देगी।जिसकी लगातार मॉनिटरिंग भी होगी।वही सूत्र बताते है की मंत्रियों को दो टूक समझाया जाएगा की वह जो बताया जा रहा उस पर फ़ोकस करें अन्यथा गुजरात में जो हुआ वह मध्य प्रदेश में भी आज़माया जा सकता है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मंत्री मंडल का दो दिवसीय कार्यक्रम इस प्रकार रखा गया है।26 मार्च सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री, मंत्री समूह को संबोधित करेंगे।सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को पुनः शुरू करने हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण।11 बजे कन्या विवाह योजना की विस्तृत प्रक्रिया और रूपरेखा हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण।

दोपहर 12 बजे लाड़ली लक्ष्मी योजना की समिति का प्रस्तुतिरण एवं लाड़ली लक्ष्मी-2 पर चर्चा।

दोपहर 12:30 बजे राशन वितरण की व्यवस्था प्रभावी रूप से जनता के समक्ष रखने हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण।दोपहर 1 बजे सीएम राइज स्कूल के प्रभावी प्रचार-प्रसार और क्रियान्वयन के लिए समिति का प्रस्तुतिकरण।भोजनावकाश के बाद दोपहर 2:30 बजे लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं एवं परिवार कल्याण विभाग की योजना को प्रभावी तरीके से रखने के लिए समिति का प्रस्तुतिकरण।दोपहर 3 बजे जल-जीवन मिशन के क्रियान्वयन और सुप्रचारित करने के लिए समिति का प्रस्तुतिकरण।दोपहर 3:30 बजे अनुसूचित जनजाति समूह के विषयों संबंधी योजना हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण।सायं 4 बजे अनुसूचित जाति समूह के विषयों संबंधी योजना हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण।।

सायं 4:30 बजे ओबीसी और सामान्य वर्ग के विषयों संबंधी योजना हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण।सायं 5 बजे प्रधानमंत्री आवास के मकानों के निर्माण के सुचारू क्रियान्वयन हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण।सायं 5:30 बज सड़कों पर विचरण करने वाले पशुओं की बेहतर व्यवस्था के लिए समिति का प्रस्तुतिकरण।सायं 6 बजे गोबर्धन योजना पर विचार हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण।सायं 6:30 बजे कर्मचारी संघों से उनकी समस्याओं पर बात करने हेतु समिति से चर्चा।सायं 7 बजे मुख्यमंत्री जी का संबोधन।

वही 27 मार्च के कार्यक्रम

सुबह 9 बजे दिनांक 3 से 11 जनवरी में विभागीय समीक्षा बैठक में मुख्‍यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रियान्‍वयन पर चर्चा। 11 बजे विभागीय कार्यों, नवाचार एवं आगामी रणनीति पर चर्चा।भोजनावकाश के बाद 

दोपहर 3 बजे मंत्रियों से उनके प्रभार के जिलों से संबंधित विषयों पर चर्चा।

रात 6.30 बजे मुख्‍यमंत्री शिवराज चिंतन शिविर का समापन उद्बोधन।

शाम 7:30 बजे मुख्‍यमंत्री द्वारा चिंतन शिविर से निकले निर्णयों की जानकारी मीडिया को देंगे।

No comments

Powered by Blogger.