धान घोटालाः-बालाजी सिंडिकेट को दिया अंतिम चेतावनी पत्र!







पिपरियाः-सरकारी धान से चांवल बनाने वाले राईस मिलर बालाजी सिंडिकेट को एक बार फिर चांवल जमा कराने के लिए समय दिया गया है।विभाग सूत्रों की माने तो प्रदेश स्तर पर सभी कस्टम राईस मिलर को सरकारी चांवल जमा कराने के लिए पहले 28 फ़रवरी अंतिम डेट निर्धारित की गई थी।परंतु इसे बढ़ा कर 4 मार्च कर दिया गया है।इसी के तहत पिपरिया के बालाजी सिंडिकेट को आवंटित क़रीब 21 लाट की 9 हज़ार क्विंटल धान का चांवल जमा कराने के लिए निर्धारित समय दिया गया है।मिल मालिक को DMO नर्मदापुरम द्वारा अंतिम चेतावनी पत्र जारी करते हुए कहा गया है की बालाजी सिंडिकेट द्वारा लगातार कस्टम मिलिंग नितियो का उल्लंघन किया जा रहा है।बार-बार सूचना पत्र जारी करने के बाद भी क़रीब 21 लाट की धान के चांवल जमा नहीं कराए गए है।ऐसे में बालाजी सिंडिकेट यदि 4 मार्च तक चांवल जमा नहीं करता है तो पेनल्टी की राशि 7 दिन में जमा कराए।नहीं तो प्रत्येक लाट के तहत आपके द्वारा जमा की गई FDR को राजसात किया जाएगा।वही मिल को भी सीज कर ब्लैक लिस्ट करने की चेतावनी उक्त अंतिम पत्र में दी गई है।DMO कल्याण सिंह ठाकुर  ने बताया की लगातार बालाजी सिंडिकेट से सम्पर्क कर उन्हें चेताया जा रहा था की चांवल जमा कराए।मिल प्रबंधन भी हमें विश्वास दिला रहा था की समय पर चांवल जमा करा दिया जाएगा।परंतु ऐसा नहीं किया गया है।ऐसे में मिल के ख़िलाफ़ नियमानुसार सख़्त कार्यवाही की जाएगी।



No comments

Powered by Blogger.