ओवर ब्रिज का उद्घाटन आज,सोशल मीडिया पर इंजीनियर बने कुछ नागरिक!

 


पिपरियाः-शहर को दो हिस्सों में बाँटने वाली रेलवे लाइन के ऊपर 16 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे ओवर ब्रिज का उद्घाटन आज किया जा रहा है।आम जनता इस उद्घाटन समारोह से जंहा बेहद ख़ुश है तो वही सोशल मीडिया पर शहर के कई नागरिक सिविल इंजीनियर की भूमिका में दिखाई देने लगे है।यह नागरिक ओवर ब्रिज की लम्बाई-चौड़ाई से लेकर अन्य निर्माण कार्य में  कई तरह के सवाल उठा रहे है।इस तरह के नागरिक FB पोस्ट करते हुए लिख रहे है की ओवर ब्रिज पर बड़े वाहन कैसे चढ़ेंगे वही पुल की चौड़ाई कम कर दी गई है।इससे वाहनो को निकलने में भारी दिक़्क़त होगी।कई लोग तो यह तक कह रहे है की मंगलवारा बाज़ार की तरफ़ पुल को और विस्तृत बनना था परंतु यंहा लम्बाई कम कर दी गई है।पुल बनाने वाली एजेंसी की माने तो कोई भी ब्रिज बनता है तो उसके पहले कई बार अनेक़ो इंजीनियर द्वारा सर्वे किया जाता है।एक बार डिज़ाइन फ़ायनल होने के बाद ऐसे ही कोई भी लम्बाई-चौड़ाई को कम-ज़्यादा नहीं कर सकता है।विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने बताया कि पिपरिया में बने इस ओवर ब्रिज को बनाने के लिए काफ़ी मशक़्क़त करनी पड़ी है।क्योंकि आवागमन चलाते हुए यंहा काम पूरा किया गया है।जिसके चलते पुल तय समय सीमा में नहीं बन सका।विधायक के अनुसार जनता ने भी निर्माण के दौरान पूरा साथ दिया है।जिसके लिए वह बधाई की पात्र है।

आम जनता का कहना है की आख़िरकार पुल बन गया यह बहुत बड़ी राहत की बात है।क्योंकि अंडर ब्रिज से निकलना बहुत दूभर भरा काम हो गया था।वही आज दोपहर 4 बजे प्रभारी मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह,सांसद राव उदय प्रताप सिंह,विधायक ठाकुरदास नागवंशी के आतिथ्य में इस पुल का शुभारंभ किया जाएगा।

-स्ट्रीट लाइट से जगमगाया पुलः-

उद्घाटन से पहले रविवार की रात को ओवर ब्रिज पर लगी स्ट्रीट लाइट को पूरी क्षमता के साथ चालू करके देखा गया।लाइट चालू होते ही ब्रिज सुनहरी रोशनी से चमक उठा।पुल पर लाइट लगाने वाली फ़र्म सानवी इंटरप्राईजेस के मालिक विपिन रघुवंशी ने बताया की कुल 31 लाख रुपए के वर्क ऑर्डर से पुल पर यह स्ट्रीट लाइट लगाई गई है।जिसमें दर्जनों खम्भे लगाए गए है।पुल पर रात के समय पर्याप्त रोशनी रहे इसका ख़्याल पूरा रखा गया है।वही सरकार द्वारा ऊर्जा बचत को प्राथमिकता देते हुए कम बिजली खपत में ज़्यादा रोशनी देने वाले बल्ब लगाए गए है।लाइट का काम पूरा कर लिया गया है।

No comments

Powered by Blogger.