महाकाली ग्राउंड गोली कांड:-जुआँ फड़ पकड़वाने वाले को दी गोली की सजा!

 


पिपरिया।शहर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि यदि आप किसी बदमाश का जुआं फड़ पकड़वा रहे हो तो वह आपको गोली भी मार सक़ता है।ऐसी ही आपराधिक घटना बस स्टैंड के पास स्थित महाकाली ग्राउंड पर शनिवार को हुई।जंहा गौतम विशावकर्मा उर्फ़ बाला निवासी पुरानी बस्ती को जूंआ फड़ चलाने वाले मोना शर्मा ने गोली मार दी।इस घटना से जंहा शहर में सनसनी फैल गई तो वही टी.आई अजय तिवारी ने बताया की घटना में मोना शर्मा,शाहरुख़ खान,गोलू पुर्विया ने बाला को इसलिए गोली मार दी क्योंकि इसने कुछ दिन पहले चन्देरी गाँव में आरोपियों के द्वारा संचालित जुंआ फड़ को पुलिस से पकड़वा दिया था।बाला को काफ़ी पास से पाईंट 2-2 की पिस्टल से गोली मारी है।जिसका आपरेशन होशंगाबाद नर्मदा अस्पताल में किया गया है।टी.आई के अनुसार आरोपियों के ख़िलाफ़ धारा 307,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।आरोपी घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस गिरफ़्त से बाहर चल रहे है।

लगातार बढ़ रहे अपराध

इलाक़े में इन दिनो आतंकित करने वाला माहौल बना हुआ है।एक ओर जंहा आपराधियों के हौसले बुलंद हो चले है तो वही दूसरी ओर स्थानीय पुलिस अधिकारियों की लचर कार्यप्रणाली पर भी लगातार गंभीर सवालिया निशान लग रहे है।शहर में क्रिकेट सट्टा-आँकड़े का सट्टा जंहा सरेआम खिलाया जा रहा है तो वही अवैध शराब समूचे नर्मदा तटों के आसपास प्रतिबंध के बाद भी खुले आम बेंची जा रही है।वही ड्रग माफिया की बात करे तो शहर में हर कही गाँजा-पाउडर की सरल उपलब्धता युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रही है।शहर में अनैतिक व्यापार चलाने वाले महिला-पुरुष खुले आम इस धंधे का संचालन कर रहे है। चोरों के आतंक से हर कोई परेशान है।सुने घरों एवं दुकानो को हर कभी यह चोर निशाना बना लिया करते है।वाहन चोरों की तो हिम्मत इतनी है की वह थाने के 100 मीटर से तक आम लोगों के वाहन पर अपना हाथ साफ़ कर दिया करते है।परंतु इसके बाद भी पुलिस अधिकारी शहर में अमन-चैन क़ायम होने का दावा करते हुए दिखाई दे रहे है।

जनप्रतिनिधियो को लेना होगा संज्ञान

पिपरिया विधान सभा में अचानक शुरू हुई इन गंभीर आपराधिक गतिविधियों को लेकर इलाक़े के जनप्रतिनिधियों को गंभीरता बरतनी होगी।क्योंकि विधानसभा चुनाव में जंहा 2 साल का वक्त बचा है तो वही आने वाले महीनो में पंचायत चुनाव का आगाज होता दिख रहा है।ऐसे में इलाक़े में लचर क़ानून व्यवस्था सत्ताधारियों के लिए गंभीर मुद्दा हो सकता है।भाजपा विधायक ठाकुरदास नागवंशी का कहना है की उनको पता चला है की कुछ एक टी.आई एवं थाने का निचला स्टाफ़ गड़बड़ कर रहे है।इस बात की शिकायत CM साहब को कर दी गई है।वही नागवंशी का दावा है की उनकी विधान सभा में सट्टा-जूंआ नहीं चल सकता है।यदि ऐसा होता है तो आम आदमी भी मुझे मोबाइल पर शिकायत कर सकता है।ठाकुरदास के अनुसार पिपरिया विधानसभा की जनता ने उन्हें रंगदारी एवं आतंक के ख़िलाफ़ लड़ने के लिए ही चुना है।वह काम मै कर रहा हूँ।जिसके परिणाम कुछ तो दिख रहे है।पूरे परिणाम अगले दिनो में देखने को मिलेंगे।

No comments

Powered by Blogger.