एक ही मोहल्ले से बार बार पकड़ा रही अवैध शराब... आबकारी की कार्यवाही पर लग रहे प्रशन चिन्ह!


पिपरिया:-शहर के कुचबंदिया मोहल्ले में आए दिन आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब एवं महुआ लहान पकड़ने संबंधित प्रेस नोट एवं फ़ोटो पत्रकारों को जारी कर दी जाती है।सूत्रों की माने तो महीने में कम से कम 2 बार तो इस मोहल्ले में आबकारी एवं पुलिस द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ने का दावा किया जाता है।परंतु इसके बाद भी पिपरिया के इस मोहल्ले से यह अवैध गतिविधि आख़िर ख़त्म क्यों नहीं हो रही है।यह यक्ष प्रश्न अब हर किसी के दिमाग़ में कौंद रहा है।शहर की जागरूक जनता का कहना है की आए दिन अखबारो में शहर के कुचबंदिया मोहल्ले से लाखों रुपए क़ीमत की अवैध देशी शराब पकड़ने की खबरें तो पढ़ने को मिलती है परंतु मामले में शराब बनाने वाले आरोपियो पर क्या कार्यवाही की जाती है इसका कोई विवरण नहीं होता है।वही आम जनता का कहना है कि आबकारी विभाग ऐसी कैसी कार्यवाही करता है की फिर कुछ दिन बाद उसी स्थान पर लोग अवैध शराब बनाने में जुट जाते है।

शराब ठेकेदार के इशारों पर होती है छापेमारी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार एवं आबकारी विभाग के आला अधिकारी तो अवैध शराब बनाने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही चाहते है।परंतु पिपरिया में आबकारी अमला शराब ठेकेदार के इशारों पर चिन्हित स्थानो पर कुछ चिन्हित लोगों के ख़िलाफ़ ही कार्यवाही किया करता है।जिसके चलते ही महीने में कई बार कुचबंदिया मोहल्ले में ही कार्यवाही की जाती है।समूचे पिपरिया विधानसभा में शराब ठेकेदार के अनुसार ही आबकारी अमला छापा मारा करता है।जिसके चलते ही अवैध शराब के उत्पादन एवं परिवहन पर सख़्ती से रोक नहीं लग पा रही है।

नर्मदा किनारे जम कर बिक रही शराब

एक ओर शहर के सिर्फ़ कुचबनदिया मोहल्ले में अवैध शराब बनाने एवं बेचने की सूचना हर बार आबकारी विभाग को मिल जाया करती है तो वही दूसरी ओर पिपरिया के सांडिया सहित आसपास के नर्मदा क्षेत्र में इन दिनो जम कर अवैध शराब बिक रही है।जबकि सूबे की भाजपा सरकार ने नर्मदा नदी से 5 किलो मीटर क्षेत्र को पवित्र घोषित किया हुआ है।जिसके कारण यंहा शराब बिकना ग़ैरकानूनी माना जाता है परंतु इसके बाद भी इलाक़े के नर्मदा तटों पर बेख़ौफ़ अवैध शराब का धन्दा दिन दूना एवं रात चैगना बढ़ रहा है।सूत्रों की माने तो सांडिया सहित आसपास के ग्रामों में शराब की घर पहुँच सेवा भी उपलब्ध है।आप एक फ़ोन पर हर कोई ब्रांड अपने घर में बुलवा सकते है।परंतु इसके बाद भी कोई ज़िम्मेदार व्यक्ति इस अवैध शराब के गोरख धंधे के ख़िलाफ़ आवाज नहीं उठा रहा है।

No comments

Powered by Blogger.