आयोजक से अतिथि की भूमिका में नज़र आए माधव!
पिपरिया:-शहर में शरद पूर्णिमा की रात हिंदू उत्सव समिति द्वारा नवरात्र महोत्सव में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के ईनाम वितरण का कार्यक्रम मंगलवारा चौक पर बड़ी ही धूम धाम से आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा ज़िला अध्यक्ष माधव अग्रवाल भी मंच पर विराजमान रहे।माधव पिछले कई वर्षों से स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन अध्यक्ष भी है।जो की कुछ वर्ष पहले तक इसी हिंदू उत्सव समिति की सहयोगी संस्था के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया करती थी।जिसमें कई बार मंच की व्यवस्था माधव अग्रवाल के हाथों में रहा करती थी।परंतु आज उसी मंच पर माधव को मुख्य अथिति बना कर बैठाया गया जिसको देख कर आम जनता का कहना था की कभी कार्यक्रम के आयोजक रहे अग्रवाल अब इस भव्य मंच पर अतिथि की भूमिका में दिख रहे है।गौरतलब है की प्रति वर्ष आयोजित इस कार्यक्रम में सभी प्रमुख राजनैतिक दलों के प्रमुख नेताओ एवं जनप्रतिनिधियो को अतिथि बनाया जाता है।जिसके अंतर्गत अग्रवाल को भी यह सम्मान दिया गया।
आर्गेनाइजेशन अपनी निष्क्रियता के चलते अब नहीं रही सहयोगी
शहर की सबसे विश्वसनीय माने जाने वाली हिंदू उत्सव समिति नवरात्र में विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन कर शहर की संस्कृति को बचाने का भरसक प्रयास किया है।इसमें सहयोगी के रूप में हमेशा स्टूडेंट आर्गेनाईजेशन ने भी कंधे से कंधा मिला कर सक्रीय रहा करती थी।जिसके चलते पिपरिया के नवरात्र एवं दशहरा महापर्व की धूम दूर-दूर तक थी।वर्तमान परिदृश्य में भी नवरात्र का महापर्व पिपरिया में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया था।जिसमें हिंदू उत्सव समिति द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन तो किया गया परंतु इस परिदृश्य से स्टूडेंट आर्गेनाइज़ेशन को पूरी तरह ग़ायब कर दिया गया है।आयोजन समिति से जुड़े कुछ लोगों की माने तो पिछले कई वर्षों से आर्गेनाईजेशन का नाम एवं उससे कोई भी काम हिंदू उत्सव समिति के नेता नहीं ले रहे है।इसके पीछे स्टूडेंट आर्गेनाईजेशन की निष्क्रियता को भी एक कारण माना जा रहा है।जो एक दशक पहले तक तो बहुत सक्रीय थी।परंतु इसे षड्यंत्रपूर्वक ख़त्म कर दिया गया है।कई वर्षों से इसके चुनाव नहीं होने दिए जा रहे है।आज आर्गेनाइजेशन से निकले कई लोग बड़े-बड़े पदों पर आसीन तो है।परंतु इसके बाद भी यह लोग नहीं चाहते की यह संस्था फिर से ज़िंदा हो।
:-अग्रवाल को सफल बताने में जुटे समर्थक:-
हिंदू उत्सव समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के मंच पर अपने आप को मुख्य अतिथि की भूमिका में देख कर खुद माधव अग्रवाल भी फूले नहीं समा रहे थे।उनके इस आतिथ्य की भूमिका का गुणगान कर उनके समर्थक अग्रवाल की राजनीति को न केवल सफल बता रहे है।बल्कि माधव को शहर का सबसे पॉवर फ़ुल नेता बताने में भी जुटे हुए है।
Leave a Comment