थाने की इमारत से गिर कर नगर सैनिक की मौत!
पिपरिया-शहर के मंगलवारा थाना की इमारत से नगर सैनिक बाबूलाल अहिरवार उम्र 58 वर्ष की छत से गिरने से मौत हो गई।दरअसल शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे यह घटना हुई जब थानेदार अजय तिवारी क्राइम मीटिंग में वायरलेस से के माध्यम से एडिशनल SP के साथ मीटिंग कर रहे थे।तभी श्री तिवारी को सूचना मिली की बाबूलाल ऊपर से गिर गया है।तुरंत थाना स्टाफ़ ने उसको डॉक्टर पालीवाल के यंहा भर्ती किया।डॉक्टर पालीवाल ने उसे प्राथमिक उपचार दिया।जिसके कुछ कुछ देर बाद उसकी मृत्यु हो गई।वही मामले की जानकारी लगाते ही SP डॉ.गुरुकरण सिंह भी अस्पताल पहुँचे जंहा उन्होंने पोस्टमाटम रूम में डॉक्टर A.K अग्रवाल के साथ प्रक्रिया को भी देखा।SP ने घटना स्थल मंगलवारा थाना का भी निरीक्षण कर जानकारी जुटाई।SP गुरुकरन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रथम दृश्यटता यह एक घटना है।जिसकी जाँच की जाएगी।वही मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्ट मारटम किया जा रहा है।
Leave a Comment