नगर पालिका बाज़ार वसूली में जम कर हो रहा भ्रष्टाचार!

पिपरिया:-शहर की नगर पालिका द्वारा शहर में फुटपाथ पर अपनी दुकान लगाने वालों से बाजार बैठकी टेक्स की वसूली की जाती है।परंतु आज कल इस टैक्स वसूली में जम कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।टेक्स वसूलने वाला कर्मचारी किसी को पर्ची दे रहा है तो किसी से बिना पर्ची के ही वसूली करने में जुटा हुआ है।



ऐसा ही एक वाक्या आज हमारे कैमरे में क़ैद हुआ जिसमें मंगलवारा बाज़ार में सुहाग का सामान बेचने वाले एक छोटे दुकानदार से 10 रुपए वसूले गए जब दुकानदार ने पर्ची  माँगी तो उससे कहा गया की पर्ची चाहिए तो 20 रुपए देना होगा।दुकानदार हितेश साहू ने बताया की वसूली करने वाला कर्मचारी बहुत अभद्रता से बात कर रहा था।मेरे से 10 रुपए लिए गए है।परंतु पर्ची नहीं दी गई है।वही बड़े पर्व के मौक़ों पर ऐसे सैंकड़ों छोटे दुकानदार अपनी रोज़ी रोटी के लिए बाज़ार में दुकान लगाया करते है।परंतु नपा का स्टाफ़ इस तरह से अवैध वसूली कर अपनी जेब भर सरकार को चूना लगा रहा है।आप अंदाज़ा लगा सकते है की दिन भर में ऐसे कितने दुकानदारो से बिना पर्ची के हज़ारों रुपए की अवैध वसूली की जा होगी।जिसे नगर पालिका के ज़िम्मेदार जानबूझकर देख कर भी अनदेखा कर रहे है।

No comments

Powered by Blogger.