भाजपा सांसद ने युवाओं से कहा बच्चे 2 ही अच्छे,कोई ज़्यादा करे तो उसके हाथ जोड़ लो!



पिपरिया।शहर में लर्निंग लायसेंस बनवाए जाने के लिए आयोजित कैम्प में शुभारंभ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए होशांगाबाद-नरसिंहपुर से भाजपा सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने युवाओं से कहा की देश में जितनी आबादी है उसके लिए जगह कम पड़ रही है।जब आप लोगों की शादी होगी तो आप मेरी बात याद रखना बच्चे दो ही अच्छे रहे इस बात को गंभीरता से लेना है।यदि कोई चाचा-चाची ज़्यादा बच्चे कर रहे हो तो बेझिझक उनके पास जा कर उनके हाथ जोड़ लें।ज़्यादा बच्चे संतुष्टि का भाव नहीं होना चाहिए।श्रेष्ठ बच्चे संतुष्टि का भाव है।सांसद राव ने कहा की हमारे देश की भौगोलिक स्थिति 70-75 करोड़ जनसंख्या के हिसाब से है।परंतु हम 130-35 करोड़ मतलब की डबल पहले ही हो चुके है।आज नहीं चेते तो फिर परिणाम गंभीर होंगे।ग़ौरतलब है कि राब उदय प्रताप सिंह देश में जनसंख्या क़ानून लाने के पक्ष में है।इसको लेकर वह कई सांसदो से मिल कर एक ड्राफ़्ट भी तैयार कर राष्ट्रपति को दे चुके है।वही सांसद की अपील पर युवाओं ने जम कर ताली बजा कर उनकी बात का समर्थन भी किया है।

No comments

Powered by Blogger.