नारेबाज़ी कर ABVP नेताओ ने सांसद को सौंपा ज्ञापन, प्रभारी प्राचार्य पर भी लगाए गंभीर आरोप!
पिपरिया:-अपनी ही सरकार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं एवं नेताओ की कितनी सुनवाई हो रही है यह बात आज नगर पालिका परिषद कार्यालय में आयोजित लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस शिविर के दौरान देखने को मिली।इस कार्यक्रम में जंहा भाजपा सांसद राव उदय प्रताप सिंह भाषण दे रहे तभी PG कालेज में स्कालर मिलने में हो रही देरी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जम कर नारेबाज़ी कर सांसद को ज्ञापन सौंपने का प्रयास किया गया परंतु पुलिस ने इन कार्यकर्ताओं को गेट पर ही रोक दिया।नारेबाज़ी कर रहे छात्रों के पास SDM नितिन टाले पहुँचे और उनकी समस्या जानने का प्रयास किया तो पता चला की PG कालेज में छात्रवृत्ति नहीं आ पा रही है।जिसका ज्ञापन वह सांसद राव को देना चाहते है।मौक़े पर ही SDM ने प्रभारी प्राचार्य से इस बात की जानकारी मोबाइल पर चाही तो प्रभारी प्राचार्य कोई संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दे सके।छात्र नेताओ का कहना था कि वह कई बार प्रभारी प्राचार्य राजीव नवीरा से शिकायत कर चुके है परंतु वह कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रहे है।SDM ने मामले को जल्द निपटाने का आश्वासन देते हुए कहा की मेरे को तो बताना था।हम लोग न कर पाए तब नेताओ से शिकायत किया करो।ऐसे में लगता है कि हम कोई काम नहीं करते है।
ABVP के पूर्व नेताओ ने भी किया नज़र अन्दाज
कार्यक्रम के मंच पर ABVP से निकले कई पूर्व नेता जो की आज भाजपा में कई बड़ी पोस्ट को सुशोभित कर रहे है।ऐसे नेताओ ने भी मंच पर बैठ कर इन छात्र नेताओ एवं कार्यकर्ताओं को नज़र अन्दाज़ कर दिया ABVP नेता-कार्यकर्ता बाहर गेट पर खड़े रहे परंतु किसी ने भी उन्हें अंदर मंच के पास बुलाना उचित नहीं समझा।वही कार्यक्रम ख़त्म होने जे बाद बाहर जा रहे भाजपा सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने इनकी पूरी समस्या को सुना और जल्द निराकरण का वादा किया है।
प्रभारी प्राचार्य से नाराज़ ABVP
वर्तमान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता एवं कार्यकर्ता PG कालेज प्रभारी प्राचार्य राजीव नवीरा से ख़ासे नाराज बताए जा रहे है।परिषद नेताओ का कहना है की उनको कालेज में पढ़ने वाले विद्यार्थीयो की कई समस्या दर्जनो बार बताई जा चुकी परंतु यह गंभीरता से नहीं लेते है।गौरतलब है कि इसके पहले भी ABVP नेताओ की नाराज़गी के चलते नवीरा का तबादला कई ज़िलों के पार कर दिया था।परंतु राजीव नवीरा ने स्थानीय भाजपा नेताओ से अपने संबंधो का फ़ायदा उठा कर अपनी पदस्थापना फिर से PG कालेज पिपरिया में करा ली है।जिसके बाद से ही नवीरा ने प्रभारी प्राचार्य पद पर भी अपना क़ब्ज़ा जमाया हुआ है।जो आज तक चल रहा है।
आज PG कॉलेज में जो अनुशाशन है वो आदरणीय नवीरा सर के कारण ही है आज कॉलेज में कितनी व्यवस्थाएं है कॉलेज की स्थिति उनके आने के बाद किंतनी अच्छी हो गई है ।
ReplyDelete