मटकुली के साईं ढाबा में घुसा टाइगर!
पिपरिया:-आदिवासी अंचल मटकुली में इन दिनो टाइगर की आमद स्थानीय निवासियों में डर का महौल पैदा कर रही है तो वही पर्यटकों में रोमांच भर रही है।रविवार देर रात मटकुली के बाहर स्थित साईं ढाबा में टाइगर घुस गया।ढाबा संचालक ने बताया कि रात क़रीब 3 बजे टाइगर सड़क की ओर से ढाबे में घुसता हुआ CC TV में क़ैद हुआ है।इस दौरान टाइगर ने ढाबे में बंधे ग्रेड डेन नस्ल के कुत्ते का शिकार भी कर लिया है।वही टाइगर काफ़ी देर तक ढाबे में रहा।देवयोग से ढाबे में कोई रुकता नहीं है।इससे कोई भी जनहानि नहीं हुई है।
टाइगर ट्रेटरी में जम कर हो रहे अवैध निर्माण
मटकुली के आसपास टाइगर ट्रेटरी बन गई है।यंहा के कई आदिवासी गाँवो को सतपुड़ा टाइग़र रिज़र्व पार्क में आने के कारण उनको ख़ाली करवा दिया गया है।परंतु प्रभावशाली लोगों के रिसार्ट से लेकर अन्य निर्माण कार्य धड़ल्ले से चल रहे है।आम जनता का कहना है कि जब निर्माण कार्य ही होना था तो आदिवासियों को क्यों हटाया गया।
Leave a Comment