छोटे जुआँरी-सटोरियों पर कार्यवाही कर रही पुलिस, सट्टा खिला रहे बड़े बुकी पर क़ब होगी कार्यवाही!

पिपरिया:-शहर में आए दिन पुलिस छोटे जुआरियों-सटोरियों पर


छूट-पुट कार्यवाही कर जनता के बीच अपनी सक्रियता दिखाने का भरसक प्रयास कर रही है।परंतु इन कार्यवाहियों के बीच बड़े सटोरियों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।आम जनता लगातार इस तरह के सवाल उठा रही है की आख़िर युवा पीढ़ी को बर्बाद करने वाले इन बड़े बुकियों

पर सख़्त कार्यवाही क़ब होगी।पिछले कुछ दिनो से पिपरिया क्षेत्र में सटोरिये बहुत सक्रीय होते दिख रहे है।पुलिस द्वारा इन बड़े सटोरियों पर कार्यवाही नहीं होने से इनके मंसूबे भी बहुत बढ़ गए है।यह खाइबाज शहर में कही भी बैठ कर अपना कारोबार चलाते हुए दिख ज़ाया करते है।

खुलेआम चल रहा क्रिकेट-आँकड़े का सट्टा

आम जनता की माने तो आज तक शहर में इतना खुलेआम क्रिकेट और आँकड़े का सट्टा इतना खुलेआम नहीं चला पाया है।परंतु वर्तमान में तो कही भी इन सटोरियों को देखा जा सकता है।क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले बुकी ही आंकडे का सट्टा भी जम कर खिला रहे है।परंतु कार्यवाही के नाम पर केवल गुर्गों पर कार्यवाही की जाती है।बड़े बुकियो को छोड़ दिया जाता है।आख़िर ऐसा क्यों किया जा रहा है।यह खेल जनता की समझ से परे है।

सालीचौका के बुकी पर क़ब होगी कार्यवाही

पुलिस आए दिन छोटे जुआरियों और सटोरियों पर कार्यवाही कर रही है।सूत्रों की माने तो पचमढ़ी रोड पर रहने वाले एक बुकी पर आसपास के कई ज़िलों से सट्टा उतर रहा है।सालीचौका निवासी इस युवक के साथ पिपरिया के कई क्रिकेट बुकी भी पार्ट्नर बताए जा रहे है।जिनके संरक्षण में यह बुकी पिपरिया में रह कर आँकड़े के सट्टा का भी बड़ा कारोबार कर रहा है।वही सूत्र बताते है की पुलिस के निचले स्टाफ़ को इस बुकी और इसके सट्टा व्यापार की पूरी जानकारी है परंतु इसके बाद भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।सूत्रों की माने तो लाखों रुपए का आँकड़ा सट्टा कारोबार रोज़ाना हो रहा है।पिपरिया को क्रिकेट एवं आँकड़े के सट्टे का बड़ा केंद्र बना दिया गया है।जंहा हर हफ़्ते नरसिंहपुर ज़िले के बड़े बुकी आ कर अपना हिसाब किताब भी किया करते है।

No comments

Powered by Blogger.