नर्मदा पर बने पुल को गड़करी ने बताया प्रगति का हाइवे,सांसद राव ने दिया धन्यवाद!
होशंगाबाद:-केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने आज सोशल मीडिया पर होशंगाबाद ज़िले से गुजरने वाले नेशनल हाइवे NH-69 स्थित नर्मदा नदी पर बने नवनिर्मित 4 लेन पुल की तस्वीर डाल कर इसे प्रगति का हाइवे बताया है।नितिन गड़करी की इस पोस्ट पर क्षेत्रीय सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने बात करते हुए कहा कि भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की गंगा बहा रही है।देश भर में सड़कों का जाल बिछाने के लिए नितिन गड़करी दिन रात मेहनत कर रहे है।यह बहुत गर्व की बात है की मेरे संसदीय क्षेत्र में बने पुल की फ़ोटो को वह प्रगति का हाइवे बताते हुए उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे है।वही राव ने बताया की मेरे संसदीय क्षेत्र में सिवनि-मालवा से लेकर नरसिंहपुर तक की सड़क को NH में लाने के लिए केंद्रीय मंत्री गड़करी से निवेदन किया है।जिससे जनता को राहत मिल सके।
Leave a Comment