मूंग ख़रीदी में विलन साबित हो रहे निजी वेयर हाउस संचालक!


पिपरिया:-शिवराज सरकार किसानो की मूंग ख़रीदने के लिए लाख जतन कर रही है।परंतु सरकार के इन जतनो पर पानी फेरने का काम निजी वेयर हाउस संचालक कर रहे है।यह वेयर हाउस वाले सर्वेयर के काम में हस्तक्षेप कर रहे है।वेयर हाउस चलाने वाले चाहते है कि ख़रीदी उनके हिसाब से हो वही परेशान किसान चाहता है की उसकी फसल को कैसे भी सरकार ख़रीद ले।इसके लिए अब किसान कोई भी आंदोलन करने के लिए तैयार है।

एसोसिएशन अध्यक्ष के वेयर हाउस के ख़िलाफ़ किसानो ने किया चक्कजाम

ऐसे ही मामले में आज वेयर हाउस एसोसिएशन अध्यक्ष बालकिशन टावरी के आधिपत्य वाले कालिन्दी वेयर हाउस में चल रही मूंग ख़रीदी से परेशान किसानो ने शोभापुर रोड पर चक्काजाम लगा दिया।किसानो का कहना था की सर्वेयर तो मूंग ख़रीदने को तैयार है परंतु वेयर हाउस संचालक ज़बरदस्ती उस पर दबाव बना कर अपने हिसाब से मूंग ख़रीदी करवाना चाहते है।इनके डर से सर्वेयर नहीं आ रहा है।इस पूरे मामले में जब किसानो ने उग्र आंदोलन किया तो पुलिस-प्रशासन ने कालिन्दी  वेयर हाउस संचालक को सख़्त चेतावनी देते हुए ख़रीदी में दख़ल नहीं देने को कहा है।SDM नितिन टाले ने बताया की सोहगपुर की ठीकरी सोसायटी के किसानो को कालिन्दी वेयर हाउस में परेशान करने की सूचना पर मौक़ा मुआयना कर कई तरह के निर्णय लिए है।जिससे अन्नदाता को मूंग बेचने में परेशानी न आए।कालिन्दी वेयर हाउस संचालक की दबंगई के कारण शोभापुर रोड पर कई घंटे जाम की स्थिति बनी रही।इस जाम को खुलवाने के लिए सोहगपुर SDM सहित कई अधिकारियों को आना पड़ा।सूत्रों की माने तो सत्ताधारी दल भाजपा के एक तथाकथित “बड़े नेता”का वरदस्त टावरी ब्रदरस को प्राप्त है।जिसके चलते ही यह बिना किसी डर के मूंग ख़रीदी से लेकर निजी वेयर हाउसो के हर काम में जमकर हस्तक्षेप करते है।”भाजपा नेता” के कृपा पात्र इन लोगों द्वारा कई माह पहले हथबास में एक नई फ़र्म पर वेयर हाउस गोदामों का निर्माण अवैध उत्खनन के माध्यम से किया गया है।जब गोदाम बन रही थी तब ज़िला खनिज विभाग ने छापामार कार्यवाही कर नोटिस देने का दिखावा किया था।परंतु उक्त तथाकथित पावर फ़ुल “नेता”की कृपा से खनिज विभाग ने मामले को रफ़ा दफ़ा कर दिया।जिससे इनके हौसले काफ़ी बुलंद हो गए है।परिणाम स्वरूप सरकार की सबसे महत्वपूर्ण एवं किसान हितैषी मूंग ख़रीदी योजना में यह अड़ंगा लगा रहे है।

मूंग का स्टाक नहीं रखना चाहते वेयर हाउस मालिक

वही सूत्रों की माने तो वेयर हाउस मालिक मूंग का स्टाक नहीं रखना चाहते है।जिसके चलते ही वह सरकारी ख़रीदी में नित्य नए नियमो का हवाला देकर रोड़ा अटका रहे है।गोदाम मालिक चाहते है की उनके गोदाम में केवल गेंहु का भंडारण किया जाए।जिसमें मात्रा बढ़ कर मिलती है।वही धान-मूंग में तो उनको घाटा होता है।वेयर हाउस मालिको और उनके राजनीतिक आकाओ को सरकार की योजनाओं से नहीं गोदाम मालिक के फ़ायदे से लेना देना दिख रहा है।फिर चाहे किसानो के बीच सरकार की छवि ख़राब होती रहे।

No comments

Powered by Blogger.