टोल हटवाने व्यापारी परेशान जनता का कहना कही भी लगे हमें तो टोल देना ही है!
पिपरिया:-शहर के समीप होशंगाबाद रोड पर एक बार फिर टोल टेक्स का बूथ लगाया जा रहा है।इस टोल बूथ को लेकर जंहा शहर का व्यापारी वर्ग परेशान है तो वही आम आदमी का कहना है की टोल बूथ कही भी लगे हमें तो टैक्स देना ही होगा।हालाँकि रोड पूरी तरह से ख़राब होने के बाद भी टोल वसूली का फ़रमान MPRDC ने जारी कर दिया है।वही टोल का विरोध करने वालों में दाल मिल मालिक, वेयर हाउस मालिक,पेट्रोल पम्प संचालक मुख्य है।जिनके प्रतिषठान पर आने वाले वाहनो को यह टेक्स चुकाना होगा।
Leave a Comment