क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले अब आँकड़ो पर भी लगवा रहे दांव,बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी!

 


पिपरिया:-शहर में सट्टा खिलाने और खेलने का चलन अब ज़ोरों पर है।आँकड़ो पर दांव लगवाने के लिए बाक़ायदा छोटे-छोटे स्थानो पर पर्ची लिखी जा रही है।सबसे ज़्यादा सट्टा पचमढ़ी रोड पर खिलवाया जा रहा है।इसके लिए बक़ायदा एजेंट नियुक्त कर दिए गए है।आँकड़ो के खेल में सबसे बड़ी बात यह हो गई है की इसको खिलवाने वाले क्रिकेट के बुकी ही इसकी सोल एजेंसी पिपरिया शहर में लेकर आ गए है।आधे आईपीएल टूर्नामेंट में लाखों की कमाई करने वाले यह बुकी क्रिकेट के साथ ही अब अंको के इस सट्टे पर दांव भी लगवा रहे है।साल भर चलने वाले विभिन्न क्रिकेट सीरीज़ से मिलने वाले करोड़ों रुपए को अब अंको के सट्टा बाज़ार में दुगना करने का काम बहुत तेज़ी से किया जा रहा है।इन क्रिकेट के बुकीयों पर शहर के कई सम्भ्रांत परिवार के नवयुवक रन और विकेट पर रोज़ाना लाखों का दांव लगाते है।इन्ही सेठ परिवार के नौजवानों से किस तरह और पैसा ऐंठा जाए इसके लिए अंको के इस खेल को भी शुरू कर दिया गया है।वही स्थानीय पुलिस भी सट्टे के छोटे मोटे मामले को पकड़ कर इस लाखों के खेल से जनप्रतिनिधियों का ध्यान भटकाती रहती है।जबकि अंको के खेल की बड़ी मछलियों को छोड़ दिया जाता है।जिससे युवा पीढ़ी बर्बादी की ओर अग्रसर हो रही है।

No comments

Powered by Blogger.