सहकारी समितियों का कमाल:-16 लाख की मशीने कबाड़ में रही तब्दील!
पिपरिया:-सरकार लाख किसानो को सुविधा देने की योजना बना ले परंतु ज़मीनी हक़ीक़त में ज़िम्मेदार उन योजनाओ को पलीता लगाने में भी नहीं चूक रहे है।ऐसा ही वाक्या सहकारी समितियों में देखने को मिल रहा है।सेवा सहकारी समिति रामपुर एवं सेवा सहकारी समिति तरोंन कला दोनो को ही 3 साल पहले 16 लाख रुपए की लागत से ग्रेडिंग प्लांट की मशीन दी थी।परंतु समितियों ने इन मशीनो को गड़ाघाट परिसर में पिछले 3 सालो से रख रखा है।
यह मशीने कबाड़ में तब्दील हो रही है।ज़िला सहकारी बैंक प्रबंधन भी इन सहकारी समितियों पर कोई कार्यवाही नहीं कर प रहा है।बैंक प्रबंधन इस तरह की लापरवाही को बढ़ावा देने में लगा हुआ है।वर्तमान में मूंग का सीजन चल रहा है।मूंग ख़रीदी में मूंग को गुणवत्ताहीन बता कर रिजेक्ट किया जा रहा है।जबकि यदि यह ग्रेडिंग मशीन समितियों में लगी होती तो किसानो को फसल साफ़ करने में सहायता होती परंतु जिम्मेदारो के कारण सरकार का 16 लाख रुपए कबाड़ में तब्दील हो रहा है।
Leave a Comment