लाखों की सड़क पर ट्रक वालों का क़ब्ज़ा,ज़िम्मेदार मौन!
पिपरिया:-शहर के स्टेशन इलाक़े को मोहता प्लाट-हथवाँस को जोड़ने वाली लाखों रुपए की सीमेंट रोड पर ट्रक वालों का क़ब्ज़ा जमा हुआ है।इस रोड में दोनो तरफ़ 24 घंटे दर्जनो ट्रक खड़े रहते है।सबसे ज़्यादा तकलीफ़ रात के समय यंहा से निकलने वालों को होती है।रात में यंहा लगी स्ट्रीट लाइट का उजाला इन ट्रकों के कारण अंधेरे में तब्दील हो जाता है।वही सबसे आश्चर्यजनक बात यह है की नगर पालिका कार्यालय ठीक बग़ल में होने के बाद भी किसी भी ज़िम्मेदार को यह समस्या नहीं दिखाई दे रही है।जबकि नगर पालिका ने लाखों रुपए खर्च कर इस सड़क को आम जनता के लिए बनाया था।
Leave a Comment