सालीचौका का बुकी पिपरिया में चला रहा सट्टा, युवा लगा रहे जम कर दांव!
पिपरिया:-शहर में इस समय ज़ोर-शोर से सट्टा खिलाया जा रहा हैं।आँकड़े के इस खेल में युवा बर्बाद होते जा रहे हैं।सूत्रों की माने तो सालीचौका का रहने वाला एक बुकी इस सट्टे की चैन को पिपरिया में रह कर पूरी तरह से संचालित कर रहा हैं।हमारे सूत्र बताते है की उसके पास पिपरिया,बनखेड़ी, सोहागपुर,होशंगाबाद,से लेकर हरदा-बैतूल तक से सट्टा का कारोबार उतरा जा रहा हैं।सूत्रों का कहना है की सालीचौका का रहने वाला बुकी पिपरिया सहित आसपास के ज़िलों में क्रिकेट का भी बहुत बड़ा सट्टा कारोबार चलाता है।पिपरिया सहित अन्य क्षेत्र में उसके साथ क्रिकेट का सट्टा चलाने वाले भी आँकड़े के इस खेल में बराबर के हिस्सेदार बताए जा रहे हैं।जो ग्राहक इनके पास है वह क्रिकेट में भी बड़े बड़े दांव लगाते है।
डिजीटल हो रहा व्यापार
एक तरफ़ जब सभी व्यापार डिजीटल प्लेटफ़ार्म पर चल रहे है तो ऐसे में सट्टे का कारोबार भी डिजिटल तरीक़े से चलाया जा रहा है।सूत्रों की माने तो वाटस अप ग्रुप बना कर सट्टा पर्ची को उतारा जा रहा हैं।पैसो के लेन देन भी डिजीटल तरीक़े से चलने वाले कई एप से किया ज़ा रहा हैं।
कल्याण से लेकर राजधानी नाइट पर लग रहे दाँव
पिपरिया सहित आसपास के इलाक़े में जो प्रमुख सट्टा चल रहा है।उसमें राजधानी नाइट एवं कल्याण सट्टा चल रहा है।इसमें से कल्याण दिन में एवं राजधानी रात के समय खिलाया जाता है।
Leave a Comment