गेंहु कांड:-रामपुर सोसायटी प्रशासक ने 1 माह पहले प्रबंधक के ख़िलाफ़ FIR का दिया आवेदन,पुलिस कह रही मामले में चल रही जाँच!
पिपरिया:-सूबे की शिवराज सरकार लाख किसानो के हित की योजनाओ का दिन रात बखान करती रहे परंतु ज़मीनी हक़ीक़त में किसानों के साथ हर बार ठगी की जा रही है।इस बार इलाक़े की रामपुर सेवा सहकारी समिति ने गेंहु ख़रीदी में जम कर भ्रष्टाचार किया है।इस भ्रष्टाचार में किसानो को परेशान होना पड़ रहा है।समिति प्रबंधक ने जान बूझकर खुले आसमान के नीचे हज़ारों क्विंटल गेंहु पड़ा रहने दिया जबकि सभी सरकारी एजेंसी बरसात की चेतावनी जारी कर गेंहु के उचित भंडारण की व्यवस्था का निर्देश दे रही थी।परंतु रामपुर सोसायटी की लापरवाही से किसानो का क़रीब 4 हज़ार क्विंटल गेंहु बरसात में बर्बाद हो गया।इस प्रकरण की जाँच कई विभाग कमेटियों द्वारा होने के बाद भी यह सिद्ध हो गया की समिति प्रबंधक राघवेंद्र शर्मा इस लाखों के गेंहु ख़राब होने का ज़िम्मेदार है।मामले में सोसायटी में बैठे प्रशासक S.S पगारे ने 2 जून को मंगलवारा थाना में पत्र लिख कर मामले में दोषी समिति प्रबंधक राघवेंद्र शर्मा के ख़िलाफ़ FIR दर्ज करने का निवेदन किया है।परंतु 1 माह बाद भी पुलिस का कहना है की मामले की जाँच चल रही है।जबकि मामला काँच की तरह साफ़ है।फिर भी पुलिस कायमि क्यों नहीं करना चाह रही है।मंगलवारा थाना प्रभारी अजय तिवारी का कहना है की पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जाँच कर रही है।ऐसे मामले केवल काग़ज़ों में होते है।जिन्हें प्रमाणित करने में बहुत समय लगता है।ऐसे में जल्दबाज़ी करने से आरोपियों को मदद मिलती है।इस मामले की जाँच की जा रही है।जल्द ही पुख़्ता FIR समिति प्रबंधक एवं अन्य दोषियों के ख़िलाफ़ दर्ज होगी।
Leave a Comment