बिना बीज लाइसेंस के कीटनाशक दवा विक्रेताओं ने बेंच दिया करोड़ों का अमानक धान बीज,कृषि विभाग बना मूकदर्शक!


पिपरिया:-शहर में किसानो को उत्तम धान का बीज बेचने के नाम पर कीटनाशक दवा विक्रेताओं ने करोड़ों रुपए का अमानक धान बीज सरेआम बेंच दिया है।इस बीज को जंहा हाई ब्रीड का नाम दिया गया है तो वही मामूली धान को स्थानीय फ़िल्टर प्लांट में साफ़ करवा कर विभिन्न बीज कम्पनियों की आकर्षक बोरियों में पैक कर बहुत ऊँचे दामों में बेचा गया है।जबकि बीज बेचने के लिए कृषि विभाग से अलग से लाइसेंस लेना होता है परंतु पिपरिया-बनखेड़ी में प्रभावशाली कीटनाशक दवा विक्रेताओ ने इस गौरखधंधे को बिना वैध लाइसेंस के ही कृषि विभाग की मिलीभगत से अंजाम दे दिया है।अमानक बीज माफिया के इस काले धंधे का पता कृषि विभाग को है परंतु कही से भी विभाग ने न तो बीज की कोई सैम्प्लिंग की है और न ही लाइसेंस चेक करने की ज़हमत उठाई है।इन बीज माफ़ीयाओ का दावा है की इस काले धंधे का पैसा बहुत ऊपर तक जाता है।इसके चलते ही किसानो के साथ खुली लूट करने का मौक़ा मिला करता है।

:-नहीं मिलता बिल:-

भोले भाले किसानो को उक्त बीज माफिया न तो बिल दे रहे और न ही अन्य काग़ज़ ऐसे में यदि आगे जा कर फसल ख़राब होती है तो किसान के पास दावा या शिकायत करने के लिए कोई आधार नहीं होगा।वही पिछले कई वर्षों से इलाक़े में अमानक धान बीज के कारण कई किसानो की फसल ख़राब हुआ करती है जिसमें दुकानदार और विभाग दोनो हाथ खड़े कर देते है।

No comments

Powered by Blogger.