सिंधिया के नाम पर हो रही वसूली,आरोप लगाते विधायक राकेश गिरी का वीडियो वायरल
टीकमगढ़ से बीजेपी विधायक राकेश गिरी ने ज़िला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में मंत्री सुरेश धाकड़ के सामने जमकर हंगामा किया।उन्होंने सांसद वीरेंद्र खटीक से भी कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में चुप नहीं रहना चाहिए,भ्रष्टाचार को उजागर किया जाना चाहिए.वहीं मंत्री सुरेश धाकड़ को चेतावनी दी कि अगर वह (गिरी)इस्तीफा देंगे तो हर किसी को नंगा कर देंगे.
सोशल मीडिया में चल रही खबर के अनुसार बैठक में सांसद ने भी विधायक की शिकायत जब प्रभारी मंत्री से की तो विधायक ने असलियत सबके सामने खोल दी. उन्होंने ये भी कहा कि विकास यादव नाम का व्यक्ति सिंधिया के नाम से जिलेभर में चंदा वसूल रहा है।विधायक गिरी ने कहा कि विकास महिला बाल विकास विभाग से भी सिंधिया के नाम पर चंदा लेता है और ब्राम्हणों के ऊपर अत्याचार कर रहा है. उन्होंने कहा कि वे किसी भी स्थिति में भ्रष्टाचार को नहीं सहेंगे चाहे पार्टी उन्हें पद से हटा दे या फिर जेल जाना पड़े. बैठक में शामिल बीजेपी विधायक का वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी में सनसनी फैल गई है.
Leave a Comment