रविवार को आम बाज़ार में घूमता है “कोरोना”,शराब दुकानो पर जाने से डरता है!
पिपरिया:-ऐसा लगता है की मध्य प्रदेश में कोरोना की रोक थाम में लगे अफ़सरान की कोरोना वायरस से दोस्ती सी हो गई है।इतने लम्बे समय से अधिकारी और कोरोना वायरस एक दूसरे के साथ रह रहे है की वह अब यह जान चुके है की कोरोना वायरस किस दिन कंहा जाएगा और कंहा नहीं जाएगा।इसी को ध्यान में रखते हुए इन अधिकारियों ने रविवार को आम बाज़ार को पूर्णतः बंद रखने का निर्णय लिया है।परंतु शराब दुकानो को इस बंद से छूट प्रदान की गई है।इस बार रविवार को शराब दुकाने खुली रही तो वही आम व्यापारी की दुकानो को प्रशासन ने खुलने नहीं दिया।सरकार के इस फ़ैसले पर जागरूक नागरिकों ने सवाल उठाते हुए पूछा है की इस बात की क्या गारंटी है की कोरोना वायरस रविवार के दिन सिर्फ़ आम दुकानो पर ही जाता है।क्या कोरोंना इस दिन शराब दुकानो पर जाने से डरता है?लोगों का कहना है कि अधिकारी शराब माफिया के इशारों पर निर्णय लिया करते है।उनको आम आदमी की रोज़ी रोटी से कोई लेना देना नहीं है।तभी तो अब रविवार को आम आदमी से जुड़ा बाज़ार बंद रहेगा परंतु शराब दुकानो को खुलने की अनुमति है।वही आम जनता की माने तो एक दिन भी बाज़ार का बंद होना हमारी रोज़ी रोटी पर बड़ा संकट है।कई लोग तो रोज़ कमा कर रोज़ खाना खाया करते है।परंतु वातानुकूलित कमरों में बैठने वाले नेता-अधिकारी इस बात को कभी समझ नहीं पाएँगे।
Leave a Comment