शोक संतृप्त परिवार में दिग्गी राजा का दौरा,कांग्रेस में हलचल शुरू!



होशंगाबाद-ज़िले में लम्बे समय से मृत पड़ी कांग्रेस की राजनीति में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है।इस बार सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने होशंगाबाद ज़िले का एक दिवसीय दौरा कर अनेक़ो शोक संतृप्त परिजनों से भेंट की “दिग्गी राजा”ज़िले के हर छोटे बड़े उस कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता के घर पहुँचे जंहा किसी न किसी की मृत्यु हुईं है।कोविड काल में अपनो को खो चुके परिजनों से मिल कर उन्होंने न केवल ढाँढस बँधाया  बल्कि परिजनों को यह भी बताया की कांग्रेस को उनकी चिंता है।अचानक “दिग्गी राजा” के इस दौरे ने कांग्रेस के बड़े नेताओं को भी आश्चर्य में डाल दिया है।ख़ास कर वह नेता जो होशंगाबाद ज़िले को कांग्रेस पार्टी में अपनी जागीर समझा करते है।वह राजा की इस नई राजनैतिक चाल से बहुत परेशान है।पूर्व मुख्यमंत्री के इस सघन दौरे से विरोधी दल भाजपा के तो कान खड़े हुए ही कांग्रेस में भी यह चर्चा अब आम हो चुकी है की होशंगाबाद ज़िले का पूरा दारोमदार अब “राजा साहब” के हाथों में आ गया है।नर्मदा परिक्रमा के दौरान भी दिग्विजय सिंह ने अनेकों कार्यकर्ताओं से अपना जीवंत सम्पर्क बनाया था।दूसरी ओर “दिग्गी राजा”को क़रीब से जानने वालों के अनुसार वह कोई भी काम अचानक नहीं करते है।उनके हर काम के पीछे बहुत सोची-समझी रणनीति हुआ करती है।कांग्रेस नेताओ की माने तो कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए राजा साहब कम से कम दुःख की इस घड़ी में लोगों के घर तो जा रहे है।फिर अभी न तो लोकसभा चुनाव है न विधानसभा चुनाव है।उनके इस दौरे को राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।पार्टी सूत्रों की माने तो कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी गुट ”राजा” के इस दौरे को लेकर शुक्रवार से ही परेशान था।क्योंकि पार्टी के अंदर होशंगाबाद ज़िले को पचौरी के प्रभाव वाला इलाक़ा माना जाता है।परंतु अचानक “दिग्गी राजा”की इस सक्रियता ने कांग्रेस पार्टी के अंदर उनके विरोधियों के होश उड़ा दिए है।

No comments

Powered by Blogger.