फ़िल्टर प्लांट में पैक हो रहा अमानक धान बीज, कीटनाशक दवा विक्रेता काट रहे चाँदी!
पिपरिया:-इन दिनो धान बीज की जम कर कालाबाज़ारी चल रही है।यह बीज समान्य धान को फ़िल्टर कर आकर्षक पैकिंग में बेचा जा रहा है।वही किसानो को हाई ब्रीड के नाम पर कीटनाशक दवा विक्रेता ही इस तरह का बीज बेंच रहे है।काफ़ी ऊँचे दामों में बिक रहे इस अमानक बीज की जानकारी कृषि विभाग को है परंतु जानबूझकर कर कृषि विभाग किसी भी तरह की कोई सैम्प्लिंग की कार्यवाही नहीं किया करता है।वही किसान भी इस तरह का अमानक बीज ख़रीदने के लिए मजबूर है।कीटनाशक दुकानदार अपनी गारंटी पर इस तरह का बीज किसानो को दिया करते है।जिसका कोई भी बिल किसानो को नहीं दिया जाता है।वही आकर्षक पैकिंग में बड़ी बड़ी बीज कम्पनियों का टैग लगाया जा रहा है।पंजाब-हरियाणा का बताया जा रहा यह बीज मध्य प्रदेश में बिना किसी प्रिन्सिपल प्रमाण पत्र के बेचा जा रहा है।वही शहर के कई नामी वेयर हाउस में इस तरह के फ़िल्टर प्लांट लगा कर अमानक बीज की पैकिंग की जा रही है।इस पूरे गौरखधंधे की जानकारी कृषि विभाग को होने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होना कई गंभीर सवाल खड़े करता है।
Leave a Comment