बिजली,पानी,सड़क के लिए- “कांग्रेस”नेताओ क़ब लड़ोगे “भोली” जनता के लिए!
राजवर्धन बल्दुआ
भोपाल, कमलनाथ के सम्मान में कांग्रेस पार्टी मैदान में,कमलनाथ जी पर दर्ज प्रकरण वापिस वापिस लो-वापिस लो,जय जय कमलनाथ के गगन भेदी नारों के साथ प्रदेश भर में कांग्रेस नेताओ ने थाना परिसरों में पहुँच कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करने के किए ज्ञापन दिया है।कांग्रेस नेताओ का कहना है की प्रदेश में कोरोना से जो मौतें हुई है उसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ज़िम्मेदार है।इसके कारण उनके ऊपर हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिए।वैसे प्रदेश में कोरोना महामारी से पिछले साल से ही मौतें हो रही है।
सूबे में मौत का आँकड़ा इस बार मार्च से अप्रेल के बीच बहुत ज़्यादा ही बढ़ गया परंतु उस समय कांग्रेस के किसी नेता ने शिवराज सरकार के ख़िलाफ़ कोई आंदोलन नहीं किया।परंतु जब से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के ख़िलाफ़ कोरोना को इंडियन वेरिएनट कहने का मामला भोपाल पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दर्ज किया है तभी से कांग्रेस में अपने नेता के प्रति उबाल देखने को मिल रहा है।वही जागरूक जनता का कहना है की डीज़ल-पेट्रोल शतक की ओर है।तो वही बीच में सरकार ने DAP की प्रति बोरी पर 700 रुपए तक बढ़ा दिए थे।उस समय भी कांग्रेस के नेता केवल सोशल मीडिया पर ही “गरज”रहे थे।इसके साथ ही साथ दलहन से लेकर खाने का तेल के दाम तक आसमान पर पहुँच चुके है।परंतु “कांग्रेस पार्टी”अपने नेता कमलनाथ के सम्मान में ही मैदान में दिख रही है।जबकि इसे विपक्ष में रहते हुए आम जनता से जुड़ी छोटी-छोटी समस्याओं के लिए भी ज्ञापन की राजनीति करनी ही चाहिए।वर्तमान में कोरोना की रोकथाम के लिए लॉक ड़ाऊन भी लगा हुआ है।छोटे-छोटे व्यापारी सब्ज़ी विक्रेता कई जगह प्रताड़ित किए जा रहे है।परंतु उनकी आवाज़ कोई नहीं उठा रहा है।सत्ताधारी दल भाजपा की हर गतिविधि लॉक डाऊन में भी बे रोक टोक चल रही है।कांग्रेस नेताओ ने इस पर भी कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई है।वर्तमान में “कांग्रेस”की इस स्थिति को देखते हुए राजनीति के जानकारो का कहना है कि बिजली, पानी, सड़क के लिए “कांग्रेस”नेताओ क़ब लड़ोगे भोली जनता के लिए।वही भोली-भालीं जनता का कहना है की कांग्रेस हो या भाजपा किसी भी पार्टी ने हमारी सुध लॉक डाऊन में नहीं ली है।आम जनता लाठी-डंडे खाती रही और नेता ज्ञापन-ज्ञापन खेल कर अपनी अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए है।
Leave a Comment