विधायक नागवंशी ने बिटिया को दिलाया रोज़गार

 


पिपरिया।भाजपा विधायक ठाकुरदास नागवंशी के सार्थक प्रयास से वीजनवाडा निवासी कोरोना पीडित परिवार की बालिका अर्चना को PG कालेज जनभागीदारी समिति के माध्यम से कॉलेज में सहायक पद पर नियुक्ति दिलवाई है।

कोरोना से वीजनवाडा निवासी बालिका के पिता सत्यनारायण कौशल एवं माता यशोदा कौशल का निधन हो गया था।माता-पिता के ईलाज व असमय निधन से परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी।बिटिया पर दो छोटे भाई क़ी ज़िम्मेदारी के साथ ही घर चलाने का भार भी अचानक आ गया है।इस बात का पता चलते ही विधायक नागवंशी ने बिटिया से बात कर कहा की वह अपने आप को अकेला नहीं समझे।प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान सभी की चिंता कर रहे है।ऐसे परिवारों को हर संभव मदद हमारी सरकार कर रही है।इसी के तहत बिटिया के आत्म सम्मान का ध्यान में रखते हुए उसे कालेज में नोकरी दिलवाई जा रही है।जिसका नियुक्ति पत्र आज परिजन को दिया गया है।शासन के नियमानुसार परिवार को अन्य योजनाओ का लाभ भी दिलवाया जाएगा।सोमवार को बिटिया के घर पहुँच कर विधायक ठाकुरदास नागवंशी,वरिष्ठ भाजपा नेता नवनीत नागपाल, विजीत भट्टर,SDM नितिन टाले, तहसीलदार राजेश बौरासि , भगवान दास अग्रवाल,सुनील गुप्ता ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

No comments

Powered by Blogger.