मोदी के निर्णय से भाजपा नेताओ में राहत,किसानो को जवाब नहीं दे पा रहे नेता अचानक प्रकट हुए सोशल मीडिया पर!

 भो


पाल:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उच्च स्तरीय बैठक में किसानो के हितों में निर्णय लेते हुए DAP की बोरी पर बढ़े हुए दाम पर सब्सिडी बढ़ाने का निर्णय लिया है।पहले अचानक सरकार ने DAP की 50 किलो की बोरी पर 700 रुपए बढ़ाने का निर्णय लेते हुए इसे 1900 रुपए कर दिया था।केंद्र सरकार का कहना था की अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में DAP के दाम बढ़ने के कारण यह निर्णय लेना पड़ा था।अचानक DAP की बोरी पर हुए इस इज़ाफ़े ने किसान वर्ग को बहुत नाराज़ कर दिया था।पहले से ही केंद्र सरकार कृषि क़ानूनो पर घिरी थी।ऊपर से DAP और डीज़ल के दामों में वृद्धि सरकार के गले की हड्डी बन रही थी।सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक में लगातार उठ रहे विरोध के स्वर से जंहा भाजपा केंद्रीय नेतृत्व  में घबराहट थी तो वही ग्रामीण भाजपा कार्यकर्ता भी जनता को जवाब नहीं दे पा रहा था।मोदी के इस निर्णय के बाद से ही वह भाजपा नेता भी अब सोशल मीडिया पर धन्यवाद दे रहे है जो पिछले कई दिनो से ग़ायब थे।ऐसे नेता केंद्र सरकार को अब किसान हितैषी भी बताने पर तुले हुए है।भाजपा नेताओ का कहना है कि समय रहते पार्टी नेतृत्व ने सही निर्णय ले लिया।नहीं तो गाँवो में हमारा घुसना भी मुश्किल हो जाता दूसरी ओर किसानो का कहना है कि जो नेता अब सोशल मीडिया पर सरकार की शान में क़सीदे पढ़ रहे है क्या यह DAP के भाव में हुए इज़ाफ़े को जायज़ बता कर स्वीकार करते।

No comments

Powered by Blogger.