गृह मंत्री ने कहा जयचंदो ने हराया,मलैया का पलटवार दमोह में केंद्रीय मंत्री का भी है घर!
भोपाल:-दमोह उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राहुल लोधी ने हारने के बाद पार्टी के पूर्व मंत्री जयंत मलैया एवं उनके पुत्र सिद्धार्थ मलैया को ज़िम्मेदार ठहराया था।राहुल का आरोप था कि शहर का हर वार्ड हज़ार दो हज़ार वोट से हारे है।शहर प्रभारी सिद्धार्थ मलैया सहित उनके पिता ने भीतर घात किया है।वही राहुल के इस बयान पर पलटवार करते हुए जयंत मलैया ने कहा है कि शहर सहित देहात में भी हारे है।यह भाजपा की हार नहीं राहुल लोधी की हार है।राहुल के 15 महीने के कार्यकाल को जनता ने नकार दिया है।जयंत ने कहा की शहर में मेरा परिवार अकेला नहीं रहता है।यंहा तो केंद्रीय मंत्री एवं हमारे सांसद प्रह्लाद पटेल का भी घर है।उनके वार्ड से भी हारे है।भाजपा ज़िला अध्यक्ष के वार्ड से भी हारे है।पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष का वार्ड भी हारे है।राहुल को नसीहत देते हुए जयंत ने कहा की 200-500 वोटों से कोई नेता हरा सकता है।परंतु 17 हज़ार वोट से हराना मतलब की जनता ने ही नकारा है।वही प्रदेश के गृह मंत्री एवं राज्य सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने कहा की घर के जयचंदो के कारण पार्टी हारी है।दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री एवं दमोह सांसद प्रह्लाद पटेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है की “दमोह चुनाव परिणाम ने भविष्य की चुनौतियों, षड्यंत्रों और कार्यप्रणाली में सुधार के स्पष्ट संकेत दिए हैं।हम सभी कार्यकर्ता अपनी परिश्रम की मूलसामर्थ्य और विद्वेषरहित कार्यप्रणाली से इनका समाधान खोजेंगे।भारतीय जनता पार्टी को मतदान और सहयोग करने वाले सभी दमोहवासियों का धन्यवाद”
Leave a Comment