वैक्सिनेशन सेंटर पर उमड़ी यह भीड़ सिस्टम पर अविश्वास का प्रतीक है!
पिपरिया:-देश भर में कोरोना महामारी जंहा अपने चरम पर है तो वही इससे बचने के लिए नागरिक तरह तरह के जतन कर रहे है।इसी क्रम में जैसे ही आम जनता तक ख़बर पहुँची की कोरोना से बचाव का सरकारी टीका लगाना फिर से शुरू हो रहा है।वैसे ही वैक्सीन सेंटर पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी।बुधवार से शहर के RNA खेल मैदान में बने बालक छात्रावास में प्रशासन ने टीका केंद्र शुरू किया है।इसमें अलसुबह से ही बड़ी संख़या नागरिक टीका लगवाने के लिए पहुँचें।इस केंद्र पर कोवैक्सिंन एवं कोवोशील्ड दोनो लगाई जा रही है।हाल ही में पिछले कई दिनो से सरकारी अस्पताल में चलने वाला टीका केंद्र बंद पड़ा हुआ था।सूत्रों का कहना था कि पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन नहीं होने के कारण यह बंद पड़ा हुआ था।वही रोज़ाना वैक्सीन के लिए चक्कर काट रहे लोग सरकार के साथ ही सिस्टम को कोसते हुए देखे जा सकते थे।दूसरी ओर वह नागरिक सबसे ज़्यादा परेशान थे जो टीके का पहला डोज़ लगवा चुके थे और उन्हें दूसरा डोज़ लगवाने की तारीख़ के बाद भी अस्पताल परिसर के चक्कर काटने पड़े।आज टीकाकरण केंद्र पर आए लोगों ने कहा की पता नहीं यह वैक्सीन क़ब ख़त्म हो जाए इसके कारण सूचना मिलते ही हम लोग आ गए है।कई जागरूक नागरिकों का कहना था की पता चला है की टीका बनाने वाली कम्पनी का कोई “पूनावाला”विदेश भाग गया है।अब पता नहीं फिर क़ब टीका लगेगा इसके कारण आज ही आ गए है।टीकाकरण केंद्र पर भीड़ उमड़ने से जंहा सोशल डिसटेंसिंग की धज्जियाँ उड़ी तो वही व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस जवानों को लगाना पड़ा।
:-18+ को और करना होगा इंतज़ार:-
केंद्र व राज्य सरकार लगातार 18+ आयु के युवाओं को टीकाकरण करने की सिर्फ़ बात करती हुई दिख रही है।इसके लिए बार बार तारीख़ पर तारीख़ दी जा रही है।पिपरिया में यह टीकाकरण क़ब शुरू होगा यह स्पष्ट बताने वाला कोई नहीं मिल रहा है।
Leave a Comment