हुज़ूर”आपकी एक नज़र सरकारी अस्पताल की व्यवस्था सुधार सकती है!


पिपरिया:-सरकारी अधिकारी और अन्य एजेंसियाँ रोज़ाना शहर  के मुख्य बाज़ार में कोरोना भागने के लिए चालान सहित न जाने क्या-क्या प्रयोग कर रही है।इससे आम जनता में न केवल भय व्याप्त हो रहा है अपितु सरकारी व्यवस्था से जनता का विश्वास भी उठ रहा है।बाज़ार में मास्क न होने पर चालान काटा जा रहा है तो वही भीड़ अधिक होने के कारण लोगों को डंडे के डर से हड़काया भी जा रहा है।परंतु सबसे ज़्यादा ज़रूरी नगर के सरकारी अस्पताल में किसी भी ज़िम्मेदार की नज़र नहीं पड़ रही है जंहा भेड़-बकरियों की तरह ही आम जनता के साथ रुखा सा व्यवहार किया जा रहा है।सरकारी अस्पताल में कोरोना का टेस्ट कराने पहुँच रहे लोगों को इस कमरे से उस कमरे तक भटकाया जा रहा है।कोरोना का RTPCR टेस्ट के लिए BMO के दस्तख़त ज़रूरी है तो वही अस्पताल परिसर में न तो सोशल डिसटेनसिंग का पालन किया जा रहा है और न ही भीड़ को कम किया जा रहा है।हर काम BMO डॉक्टर अग्रवाल को करना पड़ रहा है।कोरोना टेस्ट रिपोर्ट लेने के लिए भी अस्पताल में जनता को भटकाना पड़ रहा है।जबकि यह रिपोर्ट मरीज़ के मोबाइल नम्बर पर आनी चाहिए।परंतु ऐसा नहीं हो पा रहा हैं।शहर की आम जनता ने जिम्मेदार अधिकारियों से अपील करते हुए कहा है की “हुज़ूर”आपकी एक नज़र सरकारी अस्पताल की व्यवस्था को सुधार सकती है।

No comments

Powered by Blogger.